कानपुर -बच्चों को कुपोषण की जद से निकालकर सुपोषित करने को लेकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पूरी तरह गंभीर है इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का भी काम चल रहा है इसी क्रम में अब सुपोषित विकास खंड बनाने की पहल की गयी है इसके लिए जिले के बिधनू विकास खंड को सुपोषित करने की योजना पर काम शुरू का दिया गया है यह सार्थक प्रयास चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को विकासखंड बिंधनू के न्याय पंचायत जामू व उदयपुर में कुपोषित व् अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विकासखंड के बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा कुपोषित व् अतिकुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी। इसके साथ ही उनके द्वारा आवश्यक की धार वालो कदर परामर्शव को मन दवाओं योजना विगन, क । वितरण भी किया ग य।। बच्चों को गाँव से लाने व ले जाने की व्यवस्था भी चिकित्सा विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा की गयी इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा 102 और 108 एम्बुलेंस का उपयोग किया गया शिविर में विकासखंड बिंधनू के ग्राम पंचायत पला , रमुर, एंटी, जाम,दुर्जनपुर ,करसाई आदि ग्राम पंचायतों के लक्षित 267 कुपोषित बच्चों के सापेक्ष 231 की स्वास्थ्य जांच की गयी जांच में 14 बच्चे कुपोषित श्रेणी में व 1 बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में चिन्हित किया गया इन बच्चों को आवश्यक दवाएं व परामर्श प्रदान करने के साथ ही समय समय पर जांच करवाने की सलाह दी गयी अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कर इला? कराया जायेगा बाल विकास परियोजना अधिकारी, रतना श्रीवास्तव ने बताया कि बिंधनू को सुपोषित विकासखंड बनाने के लिए जिला अधिकारी मख्य विकास अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में एक विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है यह शिविर भी उसी कार्ययोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है कैंप में बिंधनू विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव, डॉ सना इकबाल, डॉ अमित यादव, अमित कुमार श्रीवास्तव (एनपीए), अभिषेक यादव (एनपीए), मुख्य सेविकाएं ,आशा और आंगनबाही कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
बच्चे होंगे पोषित. विकास खंड बिधनू बनेगा सुपोषित