अगर आप मे है हुनर,तो देंखे ये खबर

 


कानपुर। WFT फिल्मस मुंबई" के रियलिटी शो कल के कलाकार की खोज का ऑडिशन कानपुर में बहुत जल्द होगी। प्रोड्यूसर सुशील वर्मा और अजय श्रीवास्तव ने अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में, प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस इवेंट में, सिंगिंग, डांसिंग, और एक्टिंग, के प्रतिभागी पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार से भाग ले सकते हैं। को-ऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑडिशन के लिए कॉलेजों में फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। इंडियन इवेंट सलूशन के संस्थापक मनीष सिंह सेंगर, ने प्रतिभागियों और प्रशिक्षण संस्थाओं का आवाहन करते हुए, अपने कालेज में आयोजित करने की बात कही। बताया कि विजेताओं को पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये मिलेगा।विजेताओं को आगामी WTF FILMS प्रोजेक्ट पर मौका भी मिलेगा। और जो कालेज कैंपस में ऑडिशन कराएगा, वहां डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, और कोरियोग्राफर, उपलब्ध कराया जाएगा। आयोजको ने कहा अभूतपूर्व रियलटी शो में छुपी प्रतिभाओ को बाहर निकालने का भी करेगा। पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दीया जाएगा। डॉ मनीष सिंह सेंगर,भानु प्रकाश शुक्ला, सलमान खान अरुण गोस्वामी, सीताराम गुप्ता, आदि प्रेस वार्ता में शामिल रहे।