कानपुर। प्रदेश सरकार द्वारा की गई बिजली मूल्यवृद्धि और 45 दिन की सिक्युरिटी जमा करने के तानाशाही फरमान के विरोध में आज उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने केसा हाउस शिवाले के बाहर काली पट्टी बांधकर घण्टे बजाकर सरकार से मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग रखी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रदेश सरकार ने एक साथ बिजली की कीमत भी बढ़ा दी और डीज़ल की कीमत भी बढ़ा दी (जिससे जनरेटर उपयोग भी महंगा) जिसकी वजह से व्यापार बंदी की कगार पे पहुंच गया है।साथ ही कॉस्ट डेटा बुक के अनुसार बेसिरपैर का सिक्योरिटी मनी जमा करने का फरमान भी जारी कर दिया है।खाली और बेकार व्यापारी घण्टा बजाकर सरकार के कानों तक अपनी आवाज़ पहुंचाने को मजबूर हुए हैं।व्यापारी सरकार से मांग कर रहे हैं की ऐसी भयंकर मंदी के वक़्त इन क्रूरतम निर्णय को सरकार वापस ले।इससे उत्पादन बुरी तरह गिरेगा क्योंकि लागत की व्यवस्था नोटबंदी,जीएसटी,एफडीआई और मंदी से टूटे व्यापारी के पास पहले से नहीं है और अब चाहे बिजली का प्रयोग हो या जनरेटर का हो,दोनों ही प्रदेश सरकार ने महंगे कर दिए।डीज़ल महंगा होने की वजह से जनरेटर का प्रयोग भी महंगा होगा और बिजली तो है ही महंगी।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की मोदी सरकार वादे अनुसार बिजली और डीजल को जीएसटी में लाए और योगी सरकार बिजली मूल्यवृद्धि के निर्णय को वापस ले।साथ ही 45 दिन की सिक्योरिटी जमा करने के फरमान को भी वापस लिया जाए क्योंकि यह असंवैधानिक है।नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की बिजली की कीमत तो बढ़ ही रही है और साथ में 5 किलोवाट से ज़्यादा मीटर क्षमता पे 45 दिन की सिक्युरिटी लेना तो तानाशाही हुई।सरकार एक ओर जहां व्यापारियों को प्रोत्साहित करने की बात कह रही है तो वहीं सिक्योरिटी जमा करके व्यापारी की पूंजी को फंसाने का काम कर रही है जिसकी वजह से व्यापारी की पूरी व्यवस्था चौपट हो जाएगी।हज़ारों मीटर धारक इससे प्रभावित होंगे।बिजली मूल्यवृद्धि और सिक्युरिटी मनी लेने का निर्णय सरकार को जनहित में वापस लेना होगा अन्यथा लगातार सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा।प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा की अगर सरकार ने मूल्यवृद्धि का निर्णय वापस नहीं लिया तो प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन पे व्यापारियों को मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।हाथों में कई विरोधी नारों के बिलबोर्ड लिए हुए व्यापारियों ने घण्टा बजाते हुए "योगी सरकार घंटा सुनो"
"बिजली मूल्यवृद्धि वापस लो"के नारे लगाए।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर,नगर कोषाध्यक्ष व नवीन मार्किट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक सविता,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दुबे,नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया,मो नायाब,नगर संगठन मंत्री पंकज वर्मा व राजेन्द्र मोबाइल,आशीष गुप्ता,अजय कुमार शुक्ला,हरिओम शर्मा,मो शारिक,विमल कश्यप,दविंदर सिंह,महेश सिंह,सौरभ द्विवेदी निक्कू,अक्षय तिवारी,नीरज बाजपाई,मो असर,अंकुर गुप्ता आदि थे।