कानपुर, डी0ए0वी कॉलेज कानपुर के शताब्दी उत्सव वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में चित्रकला विभाग द्वारा चार दिवसीय वास चित्रण कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त रूप से विख्यात वास चित्रकार प्रोफेसर प्रसाद एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव के कार्यक्रमों द्वारा संपन्न हुआ! प्रसिद्ध बंगाल शैली की वास चित्रण विधि भारतीय चित्रकला की एक अत्यंत प्रतिष्ठित विद्या है इस विद्या के सिद्धहस्त कलाकार एवं ललित कला विभाग द्वारा शकुंतला मिश्रा लखनऊ के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद के निर्देशन मेकला के विद्यार्थी इस विद्या की बारीकियों को सीखेंगे! संयोजिका डॉ कुमुद भल्ला ने बताया कि कानपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न नगरों के कला विद्यार्थी एवं कलाकार इस कार्यशाला में शिरकत कर रहे हैं लगभग सवा 100 प्रतिभागी इस कार्यशाला मीना केवल वास तकनीक सीखेंगे बल्कि स्वयं भी इस विधि में चित्रों का की प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे! कार्यशाला का समापन 23 सितंबर को किया जाएगा! इस अवसर पर डॉ राज किशोरी डॉक्टर रचना निगम डॉक्टर बृजेश कटियार डॉक्टर हृदय गुप्ता डॉक्टर कल्पना गांव डॉक्टर शिवम दीप्ति सक्सेना डॉ सुनील यादव डॉक्टर पूजा अतुल आदि लोग उपस्थित हुए!
डी0ए0वी कॉलेज में शताब्दी उत्सव वर्ष की कार्यशाला का आयोजन