कानपुर, जागेंद्र शुरू स्मृति हिंदी सम्मान डीएवी कॉलेज कानपुर अपने शताब्दी वर्ष में विभिन्न इस वर्ष भी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है इसी क्रम में महाविद्यालय के हिंदी विभाग विगत वर्षों से दिया राजेंद्र स्वरूप हिंदी सम्मान देश के तीन नामचीन कवि साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा! प्रेस क्लब में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रेनू दीक्षित की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि डीएवी कॉलेज कानपुर अपना शताब्दी वर्ष , विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है इस संदर्भ में राजेंद्र स्वरूप हिंदी सम्मान देश के तीन नामचीन कवि साहित्यकारों को देने जा रहा है स्वर्गीय राजेंद्र स्वरूप दयानंद शिक्षा संस्थान के संरक्षक शिक्षाविद, खेड्यातील अधिवक्ता कुशल राजनेता सरल तथा मृदुभाषी थे! सन 1980 से 2014 तक लगातार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे डीएवी कॉलेज कानपुर के हिंदी विभाग द्वारा जागेंद्र स्वरूप स्मृति हिंदी सम्मान आरंभ किया गया है! हिंदी भाषा और साहित्य के विविध क्षेत्रों में दिया जाने वाला यह सम्मान प्रत्येक वर्ष भारत के साहित्यकारों को प्रदान किया जाता है! इस सम्मान से सम्मानित होने वाले साहित्यकार को प्रशस्ति पत्र साल तथा धनराशि से सम्मानित किया जाता है! विगत वर्ष यह सम्मान हिंदी के महान साहित्यकार जयपुर के प्रोफेसर एवं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी कवि दीन मोहम्मद दीन को प्रदान किया गया है! वर्ष जागेंद्र स्वरूप समिति हिंदी सम्मान 2019 देश के 3 महान विभूतियां साहित्यकारों , डॉ0 कुंवर बेचैन गाजियाबाद, विनोद श्रीवास्तव कानपुर, सुरेश चतुर्वेदी अजमेर को प्रदान किया जाएगा!
वार्ता के दौरान डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव डॉ रेनू दीक्षित मुंशी राम शर्मा प्रतीक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे!