कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर G R P पुलिस खेल रही खेल ।कानपुर संवाददाता राजतन्ञ सोशल मीडिया कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर एक जेब कतरे को याञियो ने जेब काटते याञियो ने जेब कतरे को रंगे हाथ पकड कर G R P थाने लेकर पहुंचे पुलिस ने पीड़िता को ही घन्टो बैठाये रखा मीडिया कर्मियों के पहुंचे पर S I मीडिया कर्मियों से भिड़ गये पीड़िता का बिना कार्रवाई के बैरंग मेज दिया गया यह रूप याञियो की रक्षा करने बालों का देखिए और ज्यादा से ज्यादा शेयर करो ।
कानपुर जीआरपी का खेल