कानपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कानपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट बुधवार से शुरू होगी। अहिरवां एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए पहली बार कानपुर से सीधी फ्लाइट शुरू होनेे से हवाई यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है। यह फ्लाइट रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट के प्रति यात्रियों के रिस्पांस का आंकलन एक महीने बाद होगा। अगर यात्रियों का रिस्पांस सही मिला तो इसे एक महीने बाद नियमित कर दिया जाएगा वरना इसके चलाने या न चलाने पर स्पाइस जेट पुनर्विचार करेगा।
एक महीने का ट्रायल
अहमदाबाद की सीधी कानपुर से ट्रायल के रूप में एक महीने तक चलेगी। एयरपोर्ट के निदेशक वीके झा ने बताया कि यात्री मिलने पर ही सेवा चलेगी। इस कारण फिलहाल इसे एक महीने का ट्रायल पर चलाया जाएगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि कानपुर से अहमदाबाद के लिए यात्रियों का लोड ठीकठाक मिलेगा। शुरुआत में भले ही यात्री कम मिले पर नवरात्र से अच्छी संख्या में यात्री मिलने शुरू हो जाएंगे। क्योंकि नवरात्र में अच्छी संख्या में यात्री अहमदाबाद को जाते हैं। जिसके बाद इसे नियमित किए जाने की दिशा में फैसला लिया जाएगा।
जाना सस्ता पर आना महंगा
स्पाइस जेट की फ्लाइट से बुधवार का टिकट कानपुर से अहमदाबाद का 5400 रुपए में जबकि अहमदाबाद से कानपुर आने में 5500 रुपए में बुक हुआ। 25 अक्तूबर को अहमदाबाद से कानपुर का टिकट 9200 रुपए में बुक हो रहा है। हालांकि यह फ्लाइट ७८ सीटर नहंी होगी।
स्पाइस जेट का शेड्यूल
एसजी 3785 अहमदाबाद से कानपुर के लिए १२ बजकर २५ मिनट पर उड़ान भरेगी और दोपहर दो बजकर २५ मिनट पर कानपुर आएगी। कानपुर से एसजी-3786 शाम तीन बजकर १० मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ेगी और शाम साढ़े पांच बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।