*केस्को शास्त्री नगर की मुस्तैदी के चलते बची सबकी जान*
थाना काकादेव के अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लाक नम्बर 496/3त्रिवेदी परिवार में आज सुबह उस समय चीख पुकार मच गयी जब घर की महिला कपड़े धो कर तार पर फैलाने आई अचानक तार पर करंट आने से वो उसमें चपक गयी उसे बचाने में दूसरी महिला व बच्चे भी करंट की चपेट में आ गये तभी केसा शास्त्री नगर एस डी ओ महोदय को फोन करने पर तत्काल सप्लाई बंद होने से सभी की जान बच सकी जिसमें से एक गंभीर महिला को के एम सी हॉस्पिटल भेजा गया
केसा की पूरी टीम मौके पर लगी जांच में केसा वालों ने बताया की घर में लोहे के नंगे तार बंधे थे जिसमें कहीं से करंट आ गया जिसकी वजह से बगल में लगे बिजली के पोल में भी करंट उतर आया केसा वालों ने बहुत मेहनत से पूरे खंबे व उनके घर का करंट ठीक किय*
*कानपुर*