लूट की इनोवा को सिपाही ने डेढ़ लाख में बिकवाया

यूपी पुलिस के सिपाही का बड़ा कारनामा ,डेढ़ लाख में बिकवा चोरी की इनोवा कार


ग्रेटर नोएडा। यूपी पुलिस के सिपाही की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने एक बार फिर खाकी को बदनाम कर दिया है। दरअसल एक सिपाही ने चोरी की चार पहिया गाड़ी को डेढ़ लाख रुपये में बिकवा दी। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लेकिन इस का खुलासा कैसे हुए इसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।


दरअसल ग्रेटर नोएडा 71 में रहने वाले सुनील राघव ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं। खैरपुर गोलचक्कर के समीप 20 अगस्त की रात ट्रांसपोर्टर सुनील राघव इनोवा कार को किसी ने लूट ली। पीड़ित ने पुलिस में बताया कि वह दादरी से लौट रहे थे। इस बीच कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। इस बीच बदमाश गाड़ी से उतर कर उनसे उलझने लगे। तभी अचानक बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर की कनपटी पर पिस्टल तान दी।


शिकायत के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने इनोवा को खरीदने वाले हरदोई के रहने वाले आरोपितों को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब उससे पूछताछ हुई तो उसने हैरान करने वाला खुलासा किया।



उसने बताया कि मैनपुरी में तैनात सिपाही अनुज ने लूट की इनोवा बिकवाई। उस पर लूट की पूरी साजिश में शामिल रहने का भी आरोप है। इनोवा बिकवाने के बाद 31 अगस्त को मैनपुरी पुलिस ने उसे चोरी की बोलेरो के साथ पकड़ लिया। उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अब बिसरख पुलिस ने उसे लूट की इनोवा के मामले में साजिश रचने की धाराओं में आरोपित बनाया है ।