मैथानी को मिला टिकट कल दाखिल करेगे नामांकन

*#मैथानी को मिला टिकट कल दाखिल करेगे नामांकन*


*#प्रदेश सरकार के कई बड़े मंत्री और कद्दावर पार्टी नेता रहेगे मौजूद* 


*#कानपुर:गोविंद नगर विधान सभा के उप चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी मैदान मे  उतारा है श्री मैथानी कल दिनांक 30-09-2019  को मंत्री सतीश महाना, नंद गोपाल नंदी, रामनरेश अग्निहोत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्या की उपस्थिति मे पर्चा दाखिल करेगे श्री मैथानी को भाजपा  द्वारा     प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओ  एवम समर्थको मे बहुत जोश नज़र आ रहा है नामांकन की बड़े पैमाने पे तैयारी जारी है*