कानपुर। आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में दर्शनपुरवा स्थित सर्वधर्म चौक से सभी धर्मों के लोगों ने अमन मार्च निकाल मोहर्रम-गणेशोत्सव साथ मिलकर मनाने की अपील दोनों से की गयी।
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, इंक़लाब जिन्दाबाद, कानपुर का अमन जिन्दाबाद, मोहर्रम-गणेशोत्सव जिन्दाबाद के नारे लगाए।
क्षेत्रीय को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि भाईचारे को बढावा देकर ही तरक्की की ओर बढ़ा जा सकता है।
नफरतों से न केवल दिलों मैल होता है बल्कि विकास में रुकावट पैदा होती है।
हाशमी ने आगे कहा कि आज जरुरत है देश भर में एकता को मजबूत करने और हिन्दू मुस्लिम के बीच पैदा हुई दुरियों को खत्म करने, मन मुटाव को दूर कर भाईचारे के साथ देश में आयी आर्थिक मंदी और आपदाओं से निपटने के लिए भारत एक जुट हो तभी हम बाहरी शक्तियों से विजयी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा शीतला प्रसाद गुप्ता, मुन्ना अन्सारी, आफताब खान, अहमद खान, विक्की राजपूत, फिरोज़ खान, रईस अन्सारी राजू, सैय्यद शाबान, शहनावाज अहमद, नदीम सिद्दीकी, सलमान वारसी आदि लोग मौजूद रहे।