मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने से रोका सपा विधायक हुए गिरफ्तार
हफ़ीज़ अहमद खान।
कानपुर , बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए जिला प्रशासन ने सपा विधायकों को गिरफ्तार कर लिया , सपा विधायकों की गिरफ्तारी पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की सपा कार्यकर्ताओं ने योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए जिस पर जिला प्रशासन से सपा कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की हुई। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर बिजली के दामों में की गई वृध्दि एवं वाहन चालान दरों में वृद्धि के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने जा रहे थे पुलिस से काफी धक्का-मुक्की होने के बाद भारी मात्रा में पुलिस फोर्स ने चारों तरफ से विधायक एवं उनके समर्थकों के साथ झड़प कर जबरन पुलिस के द्वारा लाए गए वाहनों में ठुसफठुस कर पुलिस लाइन भेजा गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से 500 मीटर पहले
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस लाइन में ए0सी0एम0ने आकर ज्ञापन लिया। संघर्ष के द्वारा सफल प्रदर्शन के लिए सभी संघर्षशील साथियों को बधाई।विरोध प्रदर्शन में कुतुबुद्दीन मंसूरी, चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, अम्बर त्रिवेदी, आलोक रत्न यादव, वरुण यादव, हाजी जिया, पार्षद, अभिषेक गुप्ता, अमित मेहरोत्रा, उमर शरीफ,पूर्व पार्षद- मो0सारिया, हरीओम पांडे, सुशील तिवारी साथी सर्वेश यादव, बबलू मिश्रा, संजय यादव, कुलदीप यादव, धर्मेंद्र सिंह बाली, जयप्रसाद कन्हैया, राजू खान, हरीओम पांडे, गगनदीप सिंह, मो0शकील, फारूख शेख, चेतन पांडे, आशीष पांडे, नसीम, संतोष पांडे, कृपाशंकर त्रिवेदी, बॉबी एहसास, सुधीर शर्मा, बंसी गुप्ता, विकास कनौजिया, शिप्पू जायसवाल, आदित्य यादव, ईशू यादव, विराट वैभव तोमर, अर्पित कमल, रामू कुशवाहा, आनंद साहू, प्रताप वर्मा, अवधेश दीक्षित, रितेश सोनकर, नईम सिद्दीकी, अख्तर खान, प्रभाकर तिवारी, संदीप पांडे, आफताब आलम,भोलू, देवेश अवस्थी, गोलू, मनोज शर्मा, दीपक जायसवाल, पुन्य जैन, दानिश, अनुज निगम, अन्नू वर्मा, अरहान, करन गुप्ता, मो. फहीम कुरैशी, मोनू अरशद, ईमरान अहमद, मोहनिश, मो. शाद, सुहैब मंसूरी, किशन अग्रवाल, कमलेश तिवारी, जीतू कैथल, निखिल यादव, सौरभ यादव, अर्पित त्रिवेदी,रिंकू केसरवानीअरमान खान,महेश कनौजिया,पवन यादव,राकेश दीक्षित,आकाश यादव आदि मौजूद रहे। विधायक इरफान सोलंकी द्वारा गांधी प्रतिमा फूलबाग पर भाजपा सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी फैसलों जैसे वाहन अधिनियम संशोधन एक्ट बिजली दरों की बढ़ोतरी कानून व्यवस्था की बिगड़ी हुई स्थिति व आजम खान सांसद समाजवादी पार्टी पर लगाए गए फर्जी मुकदमों की विरोध में गांधी प्रतिमा फूलबाग पर विरोध प्रदर्शन किया गया! भाजपा मुख्यमंत्री कानपुर में योगी आदित्यनाथ की आगमन पर सपाइयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि मनमाने जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं जिनमें जनता के ऊपर जबरदस्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है! सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से मोटर अधिनियम संशोधन विधेयक 2019 लागू जनता को लूटने की खुली छूट दी गई है जुर्माना राशि कई गुना बढ़कर जनता का शोषण शुरू हो गया है तत्काल वापस लिया जाए पहले सड़कों की दशा सुधारी जाए पूरे प्रदेश की सड़कों के गड्ढों मको भरा जाए साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था कर समूची संज्ञान लेकर योगी सरकार को भंग किया जाए क्योंकि उत्तर प्रदेश में अपराधों का ग्राफ चरम सीमा पर है लगातार हत्याएं हो रही है बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं चोरी डकैती लूटमार की घटनाओं से प्रदेश की योगी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही! विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस ने रोकना चाहा लेकिन विधायक ज्ञापन देने डी0एम0कार्यालय तरफ बढ़े एसपी पूर्वी सुरक्षा बल के साथ विधायक एवं उनके समर्थकों को रोकने का प्रयास किया लेकिन विधायक चकमा देकर काफी दूर तक पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी फिर गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले जाया गया! पुलिस द्वारा गिरफ्तारी में विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, उपाध्याय संजय सिंह, अन्य कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी! विरोध प्रदर्शन में फजल महमूद , दीपा यादव, रियाज अहमद राजू सुखविंदर सिंह लाडी सिराज हुसैन नूरी शौकत फखरे आलम एंटी सिंगर , पार्षद भोलू, जावेद आगोश, मोहम्मद अजहर, जामी मोइनुद्दीन, सैयद शादाब अली, मोहम्मद काशिफ सिराज हुसैन, जावेद जमील आदि लोग मौजूद रहे!
मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने से रोका सपा विधायक हुए गिरफ्तार हफ़ीज़ अहमद खान।