नव विकास जन कल्याण समिति का धरना

 


 



कानपुर, नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनसमस्याओं के समाधान कराने की मांग को लेकर बाकर गंज चोराहा में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया धरना उपरांत जिला आधिकारि के नाम अपर नगर मजिस्ट्रेट चुनाव ड्युटी मैं होने के कारण बाबू पूर्वा चोकी इनचार्ज राज कुमार रावत को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम संस्था के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि बाबू पूर्वा मुंशी पूर्वा बेगम पूर्वा मे भीषण जल भराव है विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने मुंशी पूर्वा बारात शाला का इन्टरलाकिग।सुन्दरी करण. ज्वाला. प्रसाद पार्क जीणक्षीण. हालत है सुन्दरी करण के साथ बाकर गंज चोराहा से लेकर ट्रांसपोर्ट जूही नहरिया तक जर्जर सड़क मार्ग को बनवाने की मांग की गई ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष नफीस अहमद अंसारी मोहम्मद मेराज अध्यक्ष कैन्ट विधान सभा इकबाल अली परवेज आलम तेज बहादुर सिंह उमेश कुमार गुप्ता रेनू गुप्ता प्रमोद मिस्र भैया भाई डॉ0फैसल राजू अमित सोम दत्त साहू इस्लाम भाई एहसान ताहिर सागीर.बरकाती.मोहनलालगुप्तालईकआफरीदी.मोहम्मद.जावेद।आसिफ अली आदि लोग शामिल हुए!