निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

 


कानपुर, दि पैरामेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण कौशल की अध्यक्षता में फार्मासिसट दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुमटी गुरुद्वारा के पास आशीर्वाद गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ! जिसमें लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लिया तथा रोल ऑफ फार्मासिसट एंड फार्मेसी पर डिजिटल प्रेजेंटेशन दिया गया तथा दवाइयों की उचित गुणवत्ता प्रभाव एवं साइड इफेक्ट के बारे में बताया गया शपथ दिलाई गई कि रक्तदान महादान है इसको अवश्य करें आपके दान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है! कार्यक्रम के अवसर पर अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण कटिहार डॉक्टर शैलेंद्र निगम, एमएलसी अरुण पाठक उपस्थित हुए!प्रघुमन मिश्र उपाध्यक्ष ने बताया कि सेल्फ एंड इफेक्टिव मेडिसिन फॉर ऑल फार्मस्टेट दवाइयों का ज्ञाता होता है सुरक्षित एवं प्रभावी दवाई सभी को मिलनी चाहिए जिससे हमारा समाज स्वस्थ एवं निरोगी हो।


रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण कौशल, अवनीश निगम सचिव प्रघुमन सिंह उपाध्यक्ष, अंशुल कुमार , शर्मा उदय सिंह एमके मिश्रा अंजू कटिहार वंदना यादव अखिलेश सिंह पारुल निगम, आदि लोग मौजूद रहे।