प्रतिभाएं देख जजों ने खड़े होकर बजाई तालियां
कानपुर नगर, प्रतिभाओं की कमी नही कमी है उन्हे उन्हे सही मंच मिलने की, कला का प्रदर्शन करने की। कुछ एसा ही नजारा सिंघम फिल्मस व अभिवर्षा ए परफैक्ट मनेजमेंट साॅल्यूशन द्वारा आयोजित शूर योद्धा सिंगिंग कम्पटीशन के पहले आडिशन में दिखायी दिया, जहां युवाओं और बच्चो की प्रतिभा को देख जजो ने खडे होकर तालियां नही नही बजायी अपितु बच्चों का उत्साह वर्द्धन भी किया।आॅडीशन मेंड्रेक रेस्टोरेंट में हुआ जहां सुबह से ही सैकडो प्रतिभागियों की लाइन लग गयी। शाम तक चले आॅडीशन में कानपुर ही नही आप पास के क्षेत्रों से भी युवक-युवतियां शामिल हुए और अपने गाने की कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में सिंघ्ज्ञम फिल्मस के विक्रान्त, अभिलाश सिंह सेंगर, वर्षा सिंह डायरेक्टर, बंटी शिवांगी दीक्षित, अर्चना पाण्डेय व अनुराग पंडित उपस्थित रहे। सिंघम फिल्म अभी वर्षा मैनेजमेंट सलूशन के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सिंगर ने कहा कि समाज में गायकों की कमी नहीं है अभी वर्षा एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर इंसान के अंदर के छुपे हुए कलाकार को जनता के बीच उजागर करने का कार्य करता है क्योंकि युवा पीढ़ी के अंदर डांसिंग सिंगिंग प्रति काफी रुझान है घर में बैठे हुए , इंसान के अंदर की छुपी हुई प्रतिभाओं को ना छुपाए ! साउथ कार्यक्रम में वी-फारनेशन के डायरेक्टर दिनेश शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य कानपुर में सिंगिंग की प्रतिभा को मंच पर लाना तथा उन्हे प्रसिद्धि दिलाना है और यह भी दिखाना है कि कानपुर की सिंगिंग प्रतिभा किसी से कम नही है। इस दौरान सूर्या पाण्डेय, आरती सिंह, समाज सेविका बबिता शुक्ला, सत्यम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे!