शहीद भगत सिंह जन्मदिवस में सरकार से अवकाश की मांग

कानपुर, -श्री पंच प्यारे धर्म प्रचारक सभा सरदार मान सिंह बग्गा प्रबंधक के नेतृत्व में प्रेस वार्ता में पांडू नगर हवेली रेस्टोरेंट में की गई। वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि 28 सितंबर दिन शनिवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का 112 वे जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से की भांति स्थान पांडू नगर सोसायटी धर्मशाला कानपुर नगर में मनाया जाएगा और प्रत्येक वर्ष की तरह रैली भी दिन के 3:00 बजे नीर क्षीर चौराहे से प्रारंभ होकर पुलिया विजयनगर सीटीआई गोविंद नगर फजलगंज कोका कोला चौराहा है यार अस्पताल के सामने से नरेंद्र मोहन सेतु से होकर जे0के0मंदिर के सामने से पांडू नगर सोसायटी धर्मशाला में समापन होगी ! शाम को सोसाइटी धर्मशाला में सांस्कृतिक, देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ! संस्था भारत सरकार से मांग करती हैं कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए कानपुर नगर से भगत सिंह का गहरा संबंध रहा है 28 सितंबर को भगत सिंह के जन्म दिवस पर अवकाश घोषित किया जाए! इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को कानपुर में सरदार भगत सिंह के नाम से कोई सरकारी अस्पताल या स्कूल खोलने की मांग की जाएगी। वार्ता के दौरान सरदार मान सिंह बग्गा, आईपीएस भाटिया, आज निगम गोपाल सिंह सिमरन कौर आदि लोग मौजूद रहे।