कानपुर। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब में शहर के सम्मानित गुरुजनों का सम्मान किया गया जिस में मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले द्वारा गुरु जनों का सम्मान किया गया जिस में श्री विजय सिंह यादव पूर्व प्रधानचार्य बी एन एस डी कॉलेज श्री आर. बी. चतुर्वेदी पूर्व प्रधानाचार्य मारवाडी इंटर कॉलेज , श्रीमती मैमुना अंजुम पूर्व प्रधानचार्य मुस्लिम जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज , डॉ. जैनेन्द्र सिंह राठौर प्रधानचार्य पी.एस. आई.टी. कालेज ऑफ लॉ, वही पत्रकारों को शिक्षा देने वाले अजय पत्रकार का किया गया सम्मान ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पत्रकार एव प्रेस क्लब को हर तरह से सहयोग करने का वादा किया।इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई को सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने प्रेस क्लब में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन किया इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित महामंत्री कुशाग्र पाण्डे कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल इब्ने हसन जैदी के साथ अखलाक अहमद ,आकाश दयाल, दानिश खान,फैसल हयात,अनुज मिश्र,नदीम सिद्दीकी मोहसिन सिद्दीकी,उपेंद्र अवस्थी आजम महमूद,शाह मोहम्मद मोबीन अली,आनंद शर्मा केके साहू,फुरकान खान,फरहान खान फ़ैज़ खान,विकास अवस्थी,रियाज़ खान,शशांक शुक्ला स्वप्निल तिवारी, रमन गुप्ता,अमीर सोलंकी ,मो आमिर,बबलू जैसवाल,अजय अग्निहोत्री,सोनू पांडे,,अजय साहनी,मोमिन अली नावेद आलम जावेद रज़ा ,शरीक खान फैज़ खान आदि मौजूद रहे।
संचालन मो इरफान सिद्दीकी ने किया।
सभी आये हुए सम्मानित लोगो का अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडे ने सभी को बधाई दी।।
शिक्षक दिवस पर प्रेस क्लब में गुरुजनों का सम्मान