*- आई0जी0आर0एस0 के प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर उप श्रमायुक्त का वेतन रोकने का निर्देश।*
*- कन्नौज जनपद में ग्राम्य विकास विभाग की स्थिति चिंताजनक।*
*- ओ0डी0ओ0पी0 योजना में खराब प्रगति के लिये जी0एम0 डी0आई0सी0 औरैया, कन्नौज, फर्रूखाबाद एवं कानपुर देहात का स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश।*
*- वसूली बढ़ाने के निर्देश ।*
*- मण्डलायुक्त, सुभाष चन्द शर्मा*
कानपुर। मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा ने अपने शिविर कार्यालय में सरकार के प्राथमिकता कार्यक्रम, विकास कार्यों एवं कर-करेत्तर की मण्डलीय समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 एवं मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन (1076) में दर्ज शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जाये। उप श्रमायुक्त को इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने पर तथा बैठक में उपस्थित न होने पर वेतन पर रोक लगाने के निर्देश मण्डलायुक्त ने दिये। मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डलायुक्त की मण्डलीय समीक्षा बैठक से पूर्व सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की बैठक कर प्रगति रिपोर्ट को अद्यतन करें। उन्होने जोर देकर कहा कि मा0 प्रधानमन्त्री के सम्भावित भ्रमण के अवसर पर विभागों के उत्कृष्ट कार्यों से सम्बन्धित माडल की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। कन्नौज जनपद में ग्राम्य विकास विभाग की स्थिति ठीक नहीं है। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी इसे ठीक करें। श्री शर्मा ने6 सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालयों की गुणवत्ता एवं उसके प्रयोग कराने पर विशेष ध्यान दें।
आयुष्मान योजना की समीक्षा में पाया गया कि पूरे मण्डल में इलाज करने में रू0 12 करोड़ के सापेक्ष रू0 09 करोड़ का भुगतान अस्पतालों को किया जा चुका है। प्रधानमन्त्री नगरीय आवास योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि डूडा द्वारा लाभार्थियों के चयन में जिस एजेन्सी के माध्यम से कार्य किया जा रहा है, उस एजेन्सी के कार्य करने का ढंग सही नहीं है। चयन करने के पश्चात लगभग 50 प्रतिशत लाभार्थी फर्जी पाये जाते हैं। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशन की पहली किश्त निर्गत हो चुकी है। छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं। चालू वर्ष में छात्रवृत्ति का भुगतान 02 अक्टूबर एवं 26 जनवरी 2020 को किया जायेगा।
स्वयं सहायता समूहों के सम्बन्ध में श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि इनसे जुड़े लोगों का आर्थिक उन्नयन होना चाहिये। ओ0डी0ओ0पी0 योजना सहित अन्य रोजगार परक योजना जो जिला उद्योग केन्द्रों के माध्यम से संचालित है की खराब प्रगति पर मण्डलायुक्त श्री शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रबन्धक उद्योग केन्द्र औरैया, कन्नौज, र्फरूखाबाद एवं कानपुर देहात का स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि बच्चों को नमक-रोटी या सूखा चावल खिलाना उनके साथ क्रूर मजाक होगा, उनकी जानकारी में आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। रू0 50 लाख से अधिक के अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि इनमें यदि धन की कमी है तो उनकी ओर से पत्र लिखा जाये।
राजस्व वसूली के सम्बन्ध में श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि सभी सब रजिस्ट्रार तहसीलदार के साथ बैठ कर स्टाम्प बकाया की आर0सी0 का निदान करायें। सभी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तहसीलों की आर0सी0 पंजिका को मंगाकर परीक्षण करायें। इस मामले में यह पाया गया है कि कानपुर नगर की सदर तहसील में रू0 15 करोड़ की आर0सी0 को रू0 1.6 करोड़ दिखाया गया था। अमीनों की इस प्रकार की कारगुजारी के लिये रैण्डम आधार पर जांच कर कठोर कार्यवाही की जाये। सभी प्रकार के कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली को बढ़ाया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण श्रीमती किंजल सिंह सहित मण्डल के अन्य जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रमायुक्त का वेतन काटने के निर्देश