थाना इंचार्ज की लापरवाही से हो सकता है किसी दिन बड़ा हादसा*

 


 कानपुर नगर में सीओ सर्किल नजीराबाद और थाना नजीराबाद क्षेत्र में सरोजनी नगर सरिया मण्डी के  पीछे कालोनी में रेलवे की लोहे की चादर खरीद कर बेचने का काम किया जाता है और रोड पर लोहे की चादर दुकान दार यूही फेके रहेता है जिससे कितने बच्चों के चोटे लगी है और जब दुकानदार से छेत्र के लोगो ने कहा की ये लोहे की चादर अपनी दुकान के अंदर रखो पर दुकानदार अपनी मन मानी करता है और  नजीराबाद पुलिस कोई एक्सन नही लेती सूत्रो के बताते चले की ये दुकान अवेध कब्जा कर के दुकान चलता है  और धूल मिट्टी की गन्दगी कराता है दुकानदार का नाम काजू बताया जा रहा है
अब यह देखना है की थाना नजीराबाद  कब एक्सन लेता है