कानपुर, सितंबर।आज उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल की युवा प्रदेश इकाई का स्वागत व शपथ कार्यक्रम काकादेव में आयोजित हुआ।सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष युवा कंवलजीत सिंह मांनू ने उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के साथ प्रदेश युवा कार्यकारिणीं की घोषणा करते हुए सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों का माला व मनोनयन पत्र देकर स्वागत किया।साथ ही सभी संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ दिलवाई गई।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कंवलजीत सिंह मांनू व उनकी टीम साथ जुड़ने से प्रान्तीय व्यापार मण्डल के हाथ मज़बूत होंगे व व्यापारियों को पूरे प्रदेश में आवाज़ मिलेगी।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जीएसटी,एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार व बिजली मुल्यवृद्धि से भयंकर परेशान है।इन सभी मुद्दों पे प्रान्तीय व्यापार मण्डल के साभि सदस्य लगातार काम करेंगे और व्यापारियों के मान सम्मान के लिए सदैव लड़ेंगे।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मांनू ने कहा की उत्तर प्रदेश में लाखों की तादाद में व्यापारी व छोटे दुकानदार हैं जो सरकार की नीतियों से भयंकर परेशान हैं।मानू ने कहा की बिजली की कीमत बढ़ाने का सरकार का निर्णय व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बड़ी चोट बनकर आई है।दुकानदार के लिए बिजली 12 रुपये करना तो योगी सरकार का क्रूरतम निर्णय है।कवलजीत सिंह मांनू ने कहा कि बिजली सिक्युरिटी मांगकर सरकार ने पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है।मानू ने कहा कि बिजली,एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार व अपराध के खिलाफ लगातार उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल युवा आंदोलन करेगा।कंवलजीत सिंह मांनू ने हरिओम शर्मा,ठाकुर वीर सिंह,गौरव नारंग,रिंकू सिंह,जसपाल सिंह,सद्दाम हुसैन,जगजीत सिंह,अमर सिंह,गगनदीप सिंह,अनमोल सिंह को प्रदेश में उपाध्यक्ष,महसचिव व सचिव घोषित किया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष युवा कंवलजीत सिंह मांनू ने युवा टास्क फोर्स का गठन किया जिसका प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर वीरसिंह, हरिओम शर्मा व सद्दाम हुस्सैन को बनाया।टास्क फोर्स कहीं भी व्यापारी उत्पीड़न की शिकायत पे तत्काल पहुंचेगा और व्यापारी के सम्मान के लिए लड़ेगा।व्यापारी एकता ज़िंदाबाद के नारों के साथ सभी ने संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली।संचालन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी ने किया व धन्यवाद प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर ने किया।प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दुबे स्वागताध्यक्ष रहे।
व्यापारियों ने बनाया टॉस्क फोर्स