मत्स्य पलको को लाभ


कानपुर देहात 05 अक्टूबर 2019
जनपद के प्रगतिशील मत्स्य पालकों से मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 में ग्राम सभा के पट्टे के तालाब अथवा स्वयं के निजी तालाब में मत्स्य विभाग की हैचरियों अथवा जनपद के निजी हैचरियों से उन्नतिशील, रोगरोधी मत्स्य प्रजातियों का संचय अपने तालाब में किया हो तो समाचार प्रकाशन के तीन दिन के अन्दर साक्ष्यों सहित आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पट्टे की फोटोकापी या निजी भूमि के तालाब का खसरा/खतौनी मय आवेदन सहित विकास भवन माती स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है ताकि पात्रता का परीक्षण कर मत्स्य तालाब प्रदर्शन योजना में उनके लाभान्वित किया जा सके। 
------------------------