आदित्यनाथ कानपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ कानपुर में उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी गोविन्द नगर विधानसभा (212 )कानपुर, भाजपा के प्रत्यशशी की चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया साथ में उन्होंने मैथानी को वोट करके जिताये गोविन्द नगर में विकास की लहर दौड़े ।


*मुख्यमंत्री के आगमन में सड़क पर बहा करोड़ों लीटर पानी*


*कानपुर दक्षिण की जनता को पानी ना दे पाने के कारण अब अधिकारियों को होना पड़ रहा है पानी पानी*


*लीकेजों से रोज बहता है करोड़ों लीटर पानी*


*आंखों में पट्टी और कानों में रुई लगा कर सो गये अधिकारी*


*प्यासी बैठी कानपुर दक्षिण की जनता की सुनने वाला कोई नहीं*


*महापौर व सांसद से कैसे लगाये गुहार जनता चुनाव का देते हैं हवाला*