#लखनऊ - RLB स्कूल की 11वीं की छात्रा ने टीचरों के तानों से तंग आकर फिनायल पिया, आए दिन छात्रा को टीचर परेशान करते थे, पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में छात्रा को जलील किया, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लखनऊ DIOS ने अबतक कार्रवाई नहीं की, चिनहट क्षेत्र के आरएलबी स्कूल का मामला।
आर बी एल स्कूल की 11 वी छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास