आर बी एल स्कूल की 11 वी छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास

#लखनऊ - RLB स्कूल की 11वीं की छात्रा ने टीचरों के तानों से तंग आकर फिनायल पिया, आए दिन छात्रा को टीचर परेशान करते थे, पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में छात्रा को जलील किया, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लखनऊ DIOS ने अबतक कार्रवाई नहीं की, चिनहट क्षेत्र के आरएलबी स्कूल का मामला।