लखनऊ -मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के दिल्ली के बंगले से करोड़ों के असलहे बरामद,
लखनऊ क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बसंतकुंज के बंगले से की बरामदगी,
इटली,आस्ट्रिया, स्लोवेनिया मेड रिवाल्वर, बन्दूक और कारतूस बरामद,
इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई डबल बैरल और सिंगल बैरल बंदूक बरामद,
मैग्नम की रायफल, अमेरिका मेड रिवाल्वर, आस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल बरामद,
ऑस्ट्रेलिया की बनी मैगजीन और साढ़े चार हजार कारतूस बरामद,
12 अक्टूबर को लखनऊ के महानगर कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा,
एक ही शस्त्र लाइसेंस पर पांच असलहे खरीदने का मुकदमा दर्ज हुआ था,
फर्जी तरीके से आर्म्स लाइसेंस को दिल्ली ट्रांसफर कराने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था,
नेशनल शूटर रहे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी की कवायद भी तेज।