*EVM घोटाले पर बहुजन मुक्ति मोर्चा का परिवर्तन यात्रा*
*बहुजन मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान मे कश्मीर से कन्याकुमारी तक 180 शहर की ईवीएम भण्डाफोड़ परिवर्तन यात्रा आज दिनांक 09-10-19 को कानपुर पहुची जहॉ पर जगह जगह लोगो ने जुलूस रोक कर मा0 बामन मेश्राम का स्वागत किया सीमा गेस्ट हाऊस मे मीटिंग हुई जिसमें साहब द्वारा ईवीएम घोटाला की महत्वपूर्ण जानकारीया दी*
*छेदी खोटे, अर्जुनेश, मास्टर तुलसीराम, जगत पाल, आनन्द हर्ष, साजन, मनीष, नितिन खन्ना, सुमित बाल्मीकी नितिन बाल्मीकी, सौरभ वर्मा आदि ।