_अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन द्वारा जनपद थाना अनवरगंज का किया औचक निरीक्षण_

*_अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन द्वारा जनपद थाना अनवरगंज का किया औचक निरीक्षण_*


*_कानपुर-अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, प्रेम प्रकाश द्वारा जनपद कानपुर नगर थाना अनवरगंज का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय सी०सी०टी०एन०एस० हवालात,भोजनालय,आरक्षी बैरक व अभिलेखों के रख रखाव का अवलोकन किया गया तथा थाने पर आये फरियादियों की स्वयं शिकायत सुनी एवं निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये_*