भाजपाइयों ने मैथानी के लिए मांगे वोट

कानपुर -भाजपाइयों ने मैथानी के लिए मांगे वोट।कानपुर। जैसे जैसे गोबिन्द नगर उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है,प्रत्याशियों के साथ ही समर्थकों के दिलों की भी धडकने तेज होती जा रही है।भाजपा ने तो उपचुनाव की घोषणा से काफी पहले ही प्रचार शुरू कर दिया था।पहला राउंड बतौर भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप मे कार्यकताओं के साथ जनसंपर्क कर चुके सुरेन्द्र मैथानी अब टिकट बटवारे के बाद भाजपा प्रत्याशी के रुप मे वोट मांग रहे है लिहाजा मैथानी मतदाताओं के लिए अब कोई अन्जान चेहरा भी नही रह गए है।गुरुवार को भाजपाइयों ने वार्ड 67 बर्रा मे नगर निगम के पूर्व उपसभापति एवं गोबिन्द नगर क्षेत्र से पार्षद नवीन पंडित के नेतृत्व मे शास्त्री चौक बर्रा से जनसंपर्क शुरु किया।जनसंपर्क मे भाजपाइयों ने लोगो से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी को वोट देने की अपील की।इस क्षेत्र से 10 वर्ष तक पार्षद रहे नवीन पंडित भाजपाइयों के साथ जब उक्त वार्ड पहुंचे तो लोगों ने उन्हें हाथो हाथ लिया और उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।क्षेत्रीय नागरिकों ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया जिस पर उन्होंने क्षेत्र मे जल्द ही साफ सफाई का भरोसा दिया, पार्षद नवीन ने इस दौरान बुजुर्गों के पैर छू कर मैथानी की जीत का आशीर्वाद लिया।हाथो मे पार्टी का झंडा थामे भाजपाइयों ने सुबह से लेकर दोपहर तक नारेबाजी करते हुए व केन्द्र तथा प्रदेश सरकारों के कामकाज को भी मतदाताओं के समक्ष रखा। मतदाताओं ने कहा भी कि  मनमोहन-अखिलेश का तो नही मोदी-योगी का काम जरुर बोल रहा है ।योजनाओं का लाभ गरीब-गुरबो तक पहुंच रहा है।जनसंपर्क मे नवीन पंडित के अलावा प्रकाश वीर आर्य, हरी सिंह, जसपाल भगत, सर्वेश सोनकर, सूर्य कांत मिश्रा, गुड्डन दुबे,मार्शल गुप्ता आदि थे।