बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अव्वल संकल्प दीक्षित

प्रदेशीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निर्णायक बने शहर के संकल्प दीक्षित 

कानपुर -गत दिवस मुरादाबाद में संपन्न हुई  65 वी प्रदेशिय माध्यमिक शिक्षा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शहर के संकल्प दीक्षित को माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमति गुलाबो देवी ने  प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ निर्णायक के पुरस्कार से नवाजा
 संकल्प की सफलता पर बधाई देते हुए सचिव संजीव दीक्षित ने बताया कि संकल्प बतौर खिलाड़ी भी वर्ष 2010 में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब जीत चुके हैं व संकल्प का बेस्ट बॉक्सर से बेस्ट जज बनने का सफर शहर की बॉक्सिंग के लिए भी गौरव का अवसर है साथ ही अरे सो ग्रीन पार्क अजय कुमार सेठी प्रदेश महासचिव अनिल कुमार मिश्रा,हसन रजा जैदी, अरुण शर्मा,संजय गुप्ता,संजीव कटियार,मनीष हजारिया,वीरेंद्र त्रिपाठी आदि ने भी संकल्प की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।