डायल 100 नम्बर को बदलकर 112 किया

*_पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 100 नंबर को 112 में किया गया परिवर्तित 26-10-19 से हो जाएगा लागू_*


_लखनऊ-पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर सुविधा 100 को 112 नंबर पर परिवर्तित कर दिया गया है 112 नंबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों के आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में पूर्व में ही स्थापित है भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया पूरे देश में 112 नंबर पूरे देश की पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में स्थापित किया गया जिसमें_


*_1-पुलिस सहायता_*


*_2- एंबुलेंस_*


*_3-जीवन रक्षक दवाइयां_*


*_4- फायर ब्रिगेड आदि सेवाएं मिलेंगी_*