कानपुर -आज टी०वी० डिबेटो व नेताओ व धर्माचार्यो के भाषणो द्वारा देश की गंगा जमुनी तहजीब तो समाप्त हो ही रही है बल्कि देश में आपसी भाईचारा भी समाप्त होकर देश की एकता अखण्डता को खतरा पैदा हो रहा है।
देश की एकता और अखण्डता को बरकरार रखने के लिये मानव एकता समिति, कानपुर द्वारा पूज्य बापू महात्मा गांधी की 150 जयन्ती व जय जवान जय किसान के पहले उदुवोधक स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर आज 02 अक्टूबर, 2019 को समिति के अध्यक्ष इकबाल बहादुर के नेतृत्व मे एक " गाँधी सन्देश यात्रा" शिक्षक पार्क, परेड से कचहरी गाँधी प्रतिमा तक निकाली गयी तथा गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके गाँधी जी के बताये रास्ते में चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम में अमन कुशवाह,दिलीप बागी, मोहम्मद रियाज अहमद, इरफान अहमद,मोहम्मद आरिफ हाजी समद आदि ।