फ़र्ज़ी दस्तावेज लगाकर की नौकरी

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के ऑपरेशन 420 में फंसा एक पुलिसकर्मी।


हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत कर हुआ था पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती।


दिनांक 17/04/1979 को जनपद शाहजहांपुर से पुलिस विभाग में हुआ था फर्जी तरीके से भर्ती।


हेड कांस्टेबल नमो नारायण को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया बर्खास्त वा दिया मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश।


40 साल 6 माह से फर्जी तरीके से पुलिस विभाग में नौकरी करने वाला हेड कांस्टेबल पर चला एसएसपी कलानिधि नैथानी का चाबुक।