बीमार घायल भिखारी के इलाज की सेवा
हमारे पास कृष्णा नगर के पास से फोन आया एक मंदिर के बाहर कि एक लड़का उम्र 30 वर्ष पिता का नाम स्वर्गीय कल्लू जो भीख मांग कर अपना जीवन चलाता है उसके पैर में भयंकर घाव है उसके इलाज में कुछ मदद कर दे सुबह-सुबह मैं और वर्षा वर्मा जी कृष्णा नगर स्थित मंदिर पर गए तब यह लड़का कहीं भीख मांगने गया हुआ था थोड़ी देर बाद आ गया इसको 108 एंबुलेंस से लाकर लोक बंधु हॉस्पिटल आशियाना में इसका ट्रीटमेंट करवाया इसको दवाई देकर और कुछ पैसे देकर उसको पुनः मंदिर पर छोड़ा गया और इसे कहा गया कि जो पैसे दिए गए हैं इससे दूसरे दिन आकर पट्टी करवा लेना घाव सुखाने के लिए एंटीबायोटिक दवाइयां भी उसको दिलवा दी गई थी इससे कहा गया तुम तो जवान हो भी क्यों मांगते हो कहने लगा मां बाप नहीं है अब पैर घायल हो गया है उसको भी ठीक हो जाने पर कोई ना कोई स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा जिससे यह भीख मांगना छोड़ कर अपना जीवन यापन कर सके किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा के लिए संपर्क करें एक कोशिश हंसी भी चेयर पर्सन वर्षा वर्मा 831 819 3805 दिव्य सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष फाउंडर दीपक महाजन 9450111 567
घायल एवम बीमार भिखारी के इलाज की सेवा