*आज हाईकोर्ट इलहाबाद के कोर्ट नं०33 में होगी सुनवाई*
*गरीब मृतक केस्को संविदा कर्मचारी के परिजनों को मुवावजा देने के खिलाफ हाईकोर्ट इलहाबाद पहुंचे केस्को एम०डी०*
कानपुर -लेबरकोर्ट कानपुर में दो बार हारे है केस्को एम०डी०,आर०सी० कटने के डर से जमा किये थे ब्याज सहित 8 लाख 78 हजार रूपये*
*संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि केस्को एम०डी० क्या सी०एम०डी० भी देगें मृतक परिजनों को मुवावजा*
खैर माफी अपील करने का अधिकार तो सभी को है लेकिन गरीब कर्मचारी के परिजनों को बिजली दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात मृतक मुवावजा देने में केस्को अधिकारियों की अमानवीय कृत्य से आप हैरान हो सकते हैं मामला चीनापार्क सबस्टेशन केस्को के मृतक केस्को संविदा कर्मचारी तनवीर फरीदी है जिसकी मृत्यु सन् 2016 में बिजली दुर्घटना में हुई थी
तब संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले के बवाल करने पर केस्को प्रबंधन ने 1 लाख 50 हजार रूपये मृतक के परिजनों को मुवावजा धनराशि दी थी और मृतक के परिजनों से 100 रूपये के स्टॉप पर लिखा लिया गया था कि अब वो कोई मुवावजा नहीं माँगेगे
लेकिन केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले लगातार कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम,1923 के तहत मृतक केस्को संविदा कर्मचारी तनवीर फरीदी के परिजनों को मुवावजा धनराशि देने की बात कह रहे थे
संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को एम०डी० के विरुद्ध नियमानुसार मुवावजा न देने का मुकदमा लेबरकोर्ट कानपुर में दाखिल किया
जिसमें केस्को एम०डी० बुरी तरह हार गए फिर भी केस्को एम०डी० का मानवीय चेहरा नज़र नहीं आया उन्होंने पुनः विचार अपील लेबरकोर्ट में दाखिल की उसे भी लेबरकोर्ट कानपुर ने खारिज कर दिया
फिर भी केस्को एम०डी० ने मुवावजा धनराशि जमा नहीं की तो संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को एम०डी० की आर०सी० काटने का निवेदन लेबरकोर्ट से किया तो जिस दिन आर०सी० कटने वाली थी तो लोकलाज के डर से केस्को एम०डी० ने ब्याज सहित 8,78000 रूपये लेबरकोर्ट में चेक के माध्यम से जमा करा दिए
लेकिन फिर भी केस्को एम०डी० का मानवीय चेहरा सामने नहीं आया कि वो अपने उस कर्मचारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं जिसने विभागीय सेवा के लिए अपनी जान दे दी
अब केस्को एम०डी० ने हाईकोर्ट इलहाबाद में अपील दाखिल की है जिसमें आज कोर्ट नंबर 33 में सुनवाई होनी है
संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि केस्को अधिकारी संविदा कर्मचारियों को मृतक मुवावजा अदालत के निर्णय के बाद भी देने से भी कतरा रहे हैं लेकिन मुवावजा धनराशि मृतक के परिजनों का हक है एम०डी० तो क्या सी०एम०डी० को भी देना पड़ेगा