कानपुर- गोविन्द नगर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती करिश्मा ठाकुर के समर्थन मे पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने आज जय भगवान गेस्ट हाउस मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश मे अराजकता का माहौल है। विकास का कोई कार्य नही हो रहा है । रोजगारो के रोजगार छीनकर उन्हे बेरोजगार किया जा रहा है और बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश मे भटक रहे है। महिलाओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। बेटियों के साथ बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटनाओं से आम आदमी भयभीत दिखाई दे रहा है। भाजपा की प्रदेश सरकार का अपराधियों को पूरा संरक्षण है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। लोग बिजली के बड़े हुये दामो से त्रस्त है। तो वही महंगाई व बेरोजगारी के कारण आम जनता के मुंह का निवाला छिन चुका है। प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहती है।
श्री तिवारी ने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने गोविन्दनगर विधानसभा से देश भर मेे कानपुर का गौरव बढ़ाने वाली बेटी करिश्मा ठाकुर को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा है। क्षेत्र के मतदाता अपनी इस बेटी को अगर विधानसभा मे चुनकर भेजेगे तो यह भाजपा की बेटी विरोधी नीति पर बड़ा तमाचा साबित होगा। मेरा वादा है कि करिश्मा ठाकुर अपने संघर्ष के बल पर उन समस्याओं का समाधान कर सकेगी। जिसकी अपेक्षा आप किसी जन प्रतिनिधि से करते है।
श्री तिवारी के साथ पत्रकार वार्ता मे कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती अराधना मिश्रा, पूर्व मंत्री जफर अली नकवी, पूर्व सांसद श्री राजाराम पाल, पूर्व विधायक श्री अजय कपूर, श्री संजीव दरियाबादी सहित कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हरप्रकाश अग्निहोत्री शामिल थे।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती करिश्मा ठाकुर के समर्थन मे काली मठिया शास्त्री नगर मे आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने आर्डिनेन्स फैक्ट्री को निजी हाथो मे सौपे जाने पर करारा प्रहार किया और कांग्रेस शासनकाल मे बनी विजय नगर, शास्त्री नगर कालोनियों का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार यहा के हजारो-हजार नागरिको को इन कालोनियो से बेदखल करने की साजिश कर रही है। अगर करिश्मा ठाकुर को जीत हासिल हुई तो मै, दावे से कह सकता हूॅ कि सरकार अपने इरादो मे कामयाब नही होगी। करिश्मा ठाकुर जनता के संघर्ष मे सबसे आगे खड़ी होगी।
इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती करिश्मा ठाकुर ने सिंधी कालोनी शास्त्री नगर मे क्षेत्रीय नागरिको की एक बड़ी बैठक को सम्बोधित किया। विजय नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भेंट की। दादानगर स्थित पार्लेजी फैक्ट्री के निकट, ईएसआई प्राविडेन्ट फण्ड कालोनी, शास्त्री नगर स्थित सब्जीमंडी तिराहा, गोविन्द नगर, वरुण चैक बर्रा, रावतपुर गांव, सैयद नगर, कच्चीबस्ती गुजैनी, पनकी स्थित बरगदियापुरवा मे भारी भीड़ के साथ जनसम्पर्क किया। जहां पर उनका जगह-जगह रोक कर स्वागत किया गया।
जनसभा व सम्पर्क मे प्रमुख रुप से आलोक मिश्रा, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, शैलेन्द्र दीक्षित, निजामुद्दीन खां, कृपेश त्रिपाठी, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, राजेश सिंह, अब्दुल मन्नान, मदन मोहन शुक्ला, कमल शुक्ला बेबी, डा0 प्रभात मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, संदीप शुक्ला, कमल जायसवाल, ग्रीनबाबू सोनकर, प्रदीप मिश्रा, विनय राज चंदेल, आलोक सिंह, बृजेश शर्मा, कैली बाबू, राजकुमार, बृजनारायन शर्मा, मुन्नीलाल समुद्रे, संजय श्रीवास्तव, छेदीलाल, हरिकिशन भारती, शंकर प्रसाद, इमरान सिराज, राहुल मिश्रा, लल्लन ठाकुर, धर्मेन्द्र कठेरिया, रामनारायन जायस, ऊषारानी कोरी, रमा शुक्ला, शबनम आदिल, किरन गुप्ता, संदीप चैधरी किरन गुप्ता ,मैहपारा बेगम,रीता कठेरिया, अफसाना ,स्नेहलता लाल , शोभा आदि ।
काली मठिया से शेरनी की दहाड़