बहुप्रतीक्षित पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने लगेगी। सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी छह दिन यह ट्रेन चलेगी। इसका लखनऊ से दिल्ली के बीच केवल कानपुर सेंट्रल और गाजियाबाद में ही स्टॉपेज है। आईआरसीटीसी के अधीन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के चलने को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। शुक्रवार को पहले दिन यह ट्रेन स्पेशल बनकर चलेगी। पांच अक्तूबर से इसका संचालन तय शेड्यूल पर होने लगेगा।
गाजियाबाद तक की सीटें फुल, 1410 में दिल्ली
तेजस एक्सप्रेस के प्रति यात्रियों का रुझान अभी से दिखने लगा है। 4 अक्तूबर की तिथि में कानपुर से गाजियाबाद के बीच सभी सीटे फुल हैं। कानपुर से दिल्ली 80 सीटें एसी चेयरकार तो 9 सीटें फर्स्ट एसी की खाली हैं। अफसरों को उम्मीद है कि शुक्रवार तक ये सीटें भी फुल हो जाएंगी।
करंट बुकिंग काउंटर चालू, सुबह 9 बजे खुलेगा
आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि उद्घाटन वाले दिन तेजस एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल आने के लगभग दो घंटे पहले करंट टिकट बुकिंग काउंटर खोल दिया जाएगा। यह काउंटर एक नंबर साइड में पोर्टिको हाल के प्रवेश गेट के बगल में होगा।