*नशेबाजी का विरोध करने पर दबंगों ने पूरे परिवार को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा*
*▶कई बार 100 नंबर पर सूचना देने के घंटों बाद तक मौके पर नहीं पहुंची पुलिस*
कानपुर। शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में खाकी का इकबाल खत्म होता जा रहा है। नशेबाजी का विरोध करना एक परिवार को भारी प़ड़ गया। बेखौफ दबंगों ने खुलेआम लाठी डंडों से जमकर पूरे परिवार की पिटाई की,यहां तक बीच बचाव करने आई महिलाओं को भी नही बख्शा। पीड़ित पक्ष ने कई बार 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी लेकिन घटना के घंटों बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मारपीट का लाइव वीडियो जब वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई। एक दबंग की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई है।
थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी निवासी सुरेन्द्र निगम प्राइवेट जाँब करते है। परिवार में पत्नी व बेटा अमन है। गुरूवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में पीड़िता व उसके पति सुरेन्द्र व बेटे अमन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि,बुधवार शाम को गाड़ी बैक करने के दौरान पास खड़े इलाके के दबंग नशेबाजी कर रहे थे। पीड़ित अमन के मुताबिक़ जब उन्होंने विरोध किया तो वहां मौजूद दबंगों ने विवाद करना शुरू कर दिया। जिस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करा दिया। उसके कुछ ही देर बाद इलाके का दबंग राहुल सिंघम अपने साथियों लकी कुशवाहा,अनिल,राजा के साथ ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंगों ने घर में घुसकर उसकी माँ को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। इस बीच बीच बचाव करने आये पिता सुरेन्द्र व पड़ोस की महिलाओं को भी नही बख्शा उन्हें भी बुरी तरह पीटा। जिसके चलते इन सभी के गंभीर चोटें आई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि कई बार 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी लेकिन घटना के घंटों बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हांलाकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी है। एक दबंग की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
-----------------------------------------------------------------------------------------