करिश्मा ने गोविन्दनगर विधानसभा के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद

मैं करिश्मा ठाकुर आप सबको नमन करती हूँ धन्यवाद देती हूँ ।आप सब लोगों ने मुझे इतने कम समय में इतना प्यार , इतना सम्मान दिया ।
इस चुनाव को मैंने नहीं आप लोगों ने लड़ा ।
निस्वार्थत भाव से आप सबने दिन रात एक कर दिया ।मेरा हौसला बुलंद किया । मैं आपके इस सहियोग को कभी नहीं भूलूँगी । 
दिल कि गहराइयों से आप सब का धन्यवाद 🙏