मैं करिश्मा ठाकुर आप सबको नमन करती हूँ धन्यवाद देती हूँ ।आप सब लोगों ने मुझे इतने कम समय में इतना प्यार , इतना सम्मान दिया ।
इस चुनाव को मैंने नहीं आप लोगों ने लड़ा ।
निस्वार्थत भाव से आप सबने दिन रात एक कर दिया ।मेरा हौसला बुलंद किया । मैं आपके इस सहियोग को कभी नहीं भूलूँगी ।
दिल कि गहराइयों से आप सब का धन्यवाद 🙏
करिश्मा ने गोविन्दनगर विधानसभा के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद