करिश्मा ने पोलिंग बूथ का लिया जायज़ा

कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने पोलिंग बूथ का लिया जायजा
(कानपुर) बहुत समय से ही गोविंद नगर विधानसभा चुनाव की चर्चा जोर शोर से थी. और आज सुबह 7:00 बजे से भिन्न-भिन्न पोलिंग बूथों पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. कई पोलिंग बूथ एकदम सन्नाटे में नजर आए बहुत से पोलिंग बूथों पर कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने खुद जाकर जायजा लिया एवं विरोध भी दर्शाया. करिश्मा ठाकुर ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बहुत से पोलिंग बूथ ऐसे हैं. जहां पर मशीन काम नहीं कर रही है तो कई पोलिंग बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता हुड़दंग काट रहे हैं. जिन पोलिंग बूथों में काकादेव एवं मस्वानपुर का नाम मुख्य रूप से कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा लिया गया. आपको बताते चलें कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 70 मतदान केंद्र है. जिसमे 349 बूथ है. एवं मतदाता पुरुष1,96,267 महिलाएं1,63,052 एवं 24 अन्य मतदाता है. विशेष बात यह है. कि इस उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. लेकिन कौन विजय होगा और कौन पराजित यह फैसला जनता को करना है.