करिश्मा ठाकुर का करिश्मा

गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव की कांग्रेस की प्रत्यासी श्री मती करिश्मा ठाकुर का जनसम्पर्क में देखने को मिला कि सुन्दर नगर व पनकी पड़ाव के वोटरों ने उनके साथ-साथ कंधे से कन्धा मिलाकर उन्होंने करिश्मा को प्यार किया तथा वोट के साथ  जिताने वचन,विजयी भव अशीर्वाद दिया और कहा बिटिया तुम गोविन्द नगर की विधायिका बन गई