कानपुर-गोविन्द नगर विधान सभा काँग्रेस पार्टी की संघर्ष शील कर्मठ प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने सम्पूर्ण क्षेत्र में ज़ोरशोर से जनसम्पर्क प्रत्येक दिन चल रहा है साथ ही जनता का स्नेह ,प्यार के साथ ही विजय होने का आशीर्वाद मिल रहा है और यह नारा है कि गोविन्द नगर विधान सभा का विकास कराना है तो करिश्मा ठाकुर को वोट स्पोर्ट कर पँजे वाला बटन दबाकर जिताना है ।
करिश्मा ठाकुर को जनता का साथ