*45 दिनों तक डोर टू डोर चलेगा खुरपका मुंहपका रोग से बचाव का टीकाकरण अभियान*
भेलसर(अयोध्या)खुरपका और मुंहपका रोग की रोकथाम को लेकर पशु चिकित्सा केंद्र मवई ने कवायद तेज कर दी है।इसके तहत 45 दिनों तक मवई ब्लाक के 55 ग्राम पंचायतों में एफएमडीसीपी वैक्सीन पशुओं को लगाकर टीकाकरण अभियान पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
मवई के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीवी वर्मा ने बताया कि खुरपका और मुंहपका रोग पशुओं में तेजी से फैलने वाला विषाणु जनित रोग है, जिससे पशुओं के उत्पादन एवं कार्यक्षमता पर कुप्रभाव पड़ता है।इस रोग की रोकथाम को चल रहे टीकाकरण के 25 वें चरण के अभियान को तेज कर दिया है।इस कार्य में विभाग की 2 टीमें लगी हैं और अन्य 2 टीमों को आरक्षित रखा गया है।उनका कहना है कि बदलते मौसम के साथ मानसून की बारिश होने के बाद रोग फैलने का खतरा बना रहता है।उन्होंने बताया कि टीमें रोस्टरप्लान के मुताबिक डोर टू डोर टीकाकरण कराएंगी।इस अभियान में तीन दिनों के अन्दर 351 गोवंशीय और 844 महिष वंशीय पशुओं का टीकाकरण मिलाकर 1195 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है।