मांस व्यपारियो का उत्पीडन बर्दाश्त नही

मांस कारोबारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे_हाजी अनवा कुरैशी


कानपुर- मांस कारोबारियों का पुलिस उत्पीड़न और खाद विभाग द्वारा रोज नए नियम बनाए जाने पर कुरैशी समाज में रोष उत्पन्न है,जिसको लेकर नाला रोड के शादीयाना गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई,जिसमें ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अनवार कुरैशी ने शिरकत की,ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अनवार कुरैशी ने कुरैशी समाज के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
कानपुर के क़ुरैशी समाज ने कहा नगर पुलिस द्वारा आए दिन मांस कारोबारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है,पुलिस किसी भी दुकान पर पहुंच जाती है और प्रतिबंधित मांस का हवाला देकर मांस कारोबारी को धमकाती है कि पैसे दो नहीं तो उसको जेल भेज देंगे,और जो कारोबारी पैसे नहीं देता उसको पुलिस किसी भी मुकदमे में जेल भेज देती है तो वहीं जिले के कार्यवाहक महामंत्री मुकीम अहमद कुरैशी ने कहा कानपुर में मांस कारोबारियों पर दोहरी मार पड़ रही है एक तरफ जिला प्रशासन इस समाज का उत्पीड़न कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जनप्रतिनिधि भी अपने कमीशन के चक्कर में इस समाज को गुलाम बनाए हुए हैं,और उनका साथ कुरैशी समाज में घुसे हुए कुछ तथाकथित दलाल दे रहे हैं,तो जिलाध्यक्ष वासिफ कुरैशी ने कहा कि आज जिस तरह कानपुर का कुरैशी समाज अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है उसके बाद भी उसके घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है,कुरैशी समाज जिंदगी जीने की जद्दोजहद में गुलामी की तरफ बढ़ रहा है।
कुरैशी समाज की समस्या सुनकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह समस्याएं सुनने में आ रही थी जिसकी जानकारी के लिए वह स्वयं कानपुर आए हैं,उन्होंने क़ुरैशी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अब कुरैशी समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,क्योंकि भारत का कुरैशी जागरूक हो चुका है कुरैशी समाज ने न तो कभी किसी पर जुल्म किया है और ना ही जुल्म बर्दाश्त किया है,उन्होंने आगे कहा कुरैशी समाज की 4 करोड़ की आबादी भारत में निवास करती हैं जो बड़ी तादाद में है,अगले महीने लखनऊ में होने जा रहे हैं कुरैशी सम्मेलन पर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह सम्मेलन सरकार के लिए और राजनीतिक दलों के लिए एक चेतावनी है जो समाज का वोट तो चाहती है,पर इस समाज के लोगों के लिए उनके दिलों में कोई हमदर्दी नहीं है,यह सम्मेलन उन दलों के लिए एक सबक होगा जिन्होंने इनका शोषण किया है,उन्होंने बताया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सिराज कुरैशी की केंद्र और प्रदेश सरकार से बंद पड़े स्लाटर हाउस को लेकर चर्चा जारी है जिस पर सरकार ने जल्द ही निर्णय नहीं लिया तो जमात एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश सरकार की होगी इस मौके मुबीन अहमद कुरेशी,हाजी मोहम्मद इलियास कुरेशी, कासिम कुरेशी,शाहिद कुरेशी,मोहम्मद अकरम कुरैशी के साथ पूरा कुरैशी समाज उपस्थित रहा।