कानपुर नगर, मर्हिषी बाल्मीकि जंयती के अवसर पर 24 घंटे पूर्व उनकी प्रतिमा को गंगाजल, दूध, घी, दही, शहद से स्नान कराकर, माल्यापर्ण करने के उपरान्त हवन-पूजन व अराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् वाहन रैली निकाली गयी जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई वापस बाल्मीकि उपवन, मोतीझील पर समाप्त हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुन्ना हजारिया ने बताया कि 13 अक्टूबर को बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन होगा, जिसमें कई प्रमुख हस्थितयां भी उपस्थित रहेंगी। बताया आज महर्षि बाल्मीकि प्रतिमा के पूजन, हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। वहीं कार्यक्रम संचालक तथा वाहन जुलूस का नेतृत्व करते हुए युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री सुनील सुमन ने बताया कि वाहन जुलूस बाल्मीकि उपवान से उठकर काकादेव, विजय नगर, फजलगंज, ब्रम्ह नगर, चुन्नीगंज, ग्वालटोली, सीसामऊ से मेडिकल कालेज होता हुआ वापस मोतीझील पर समाप्त होगा। इस अवसर पर चै0 राम गोपाल बाल्मीकि महामंत्री, सुनील सुमन, मुन्ना हजारिया, विनोद कुमार एड0 प्रकाश हजारिया, सुरेश भारती, अनुज, हरीओम बाल्मीकि, संजय बाबा, निक्कू, नीरज, मुन्ना पहलवान, अरविन्द बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
महर्षि वाल्मीकि जयन्ती