महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती समारोह

56 जोड़ों के चेहरे खिले थामा एक दूसरे का हाथ
महषि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर 56 जोड़ों का विवाह संपन्न


कानपुर नगर, कानपुर में धूम-धाम व मानवता का संदेश देते हुए महर्षि बाल्मीकि जंयती मनाई गयी। मोतीझील में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, शोभायात्रा तथा हवन पूजन किया  साथ ही साथ बाल्मीकि मेला कमेटी द्वारा नाचे लासामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 56 जोडो ने एक  दूजे का हाथ थामा।
          पहले कई क्षेत्रों से शोभायात्रा निकाली गयी जो वाल्मीकि उपवन मोतीझील में समाप्त हई। इस क्रम में वाल्मीकि युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सुनील सुमन ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इनके सुंदर जीवन यापन की कामना की! वहीं महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा विशाल सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्ष राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद  भोले, सत्यदेव पचैरी, पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, विधायक इरफान सोलंकी, पूर्व मंत्री सतीश निगम ने उपस्थित होकर जोडो को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विनोद, महामंत्री राजगोपाल चैधरी, युवा सभा अध्यक्ष सुनील सुमन, मुन्ना हजारिया, अनुज बाल्मीकि, प्रकाश हजारिया आदि उपस्थित रहे। सुनील बाल्मीकि ने बताया कि महिर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव शरद पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस अवसर पर मेला कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विशाल आयोजन किया गया जिसमें 53 जोडो ने एक दूसरे का हाथ थामा।