*कानपुर- कुशीनगर में हुई पत्रकार की हत्या पर कानपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जताया विरोध , दिवगंत पत्रकार की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रख कर अर्पित की श्रद्धांजलि ।*
*उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज अखबार के पत्रकार राधे श्याम शर्मा की निर्मम हत्या का कानपुर प्रेस क्लब ने कड़ा विरोध करते हुए दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की वही सभी पत्रकारों ने यह मांग की तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की जाय तथा दिवंगत पत्रकार साथी के परिवार को अविलंब 20 लाख मुआवजा दिया जाय । अगर जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी न हुई तो कानपुर प्रेस क्लब आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हाटा थाना अंतर्गत सिकटिया गांव के रहने वाले पत्रकार राधेश्याम शर्मा की गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गला रेतकर हत्या कर दी गई ।*
।