पेट्रोल पंप पर आये दिन घटतौली कि शिकायतें सामने आती हैं इसके कारण आम जनता इसका शिकार होती रहती है। कुछ इसी तरह का वाकिया चुन्नीगंज पेट्रोल पंप पर दिखने को मिला। पीड़ित ज्ञानेंद्र विश्नोई अपनी स्कूटी में 152 रुपए का दो लीटर पेट्रोल डलवाया। आरोप लगाते हुए ज्ञानेंद्र विश्नोई ने कहा कि ₹152 का दो लीटर पेट्रोल अपनी स्कूटी मे डालबाय लेकिन मीटर की सूई सिर्फ एक पंइट चली मैने पेट्रोल डालने वाले व्यक्ति से कहा पेट्रोल कम डाला है तो झगड़ा करने लगा जब मैं भी उसी की तरह बोलने लगा और कहा की मेरा पेट्रोल निकाल कर लीटर से नापो तो उसने लगभग ₹50 का पेट्रोल और डाल दिया। और वो व्यक्ति वह से गायब हो गया उसके साथियों ने उसे भगा दिया और शिकायत पुस्तिका नहीं दी कहां ऑफिस बंद है। अब गौर करने की बात यह कि इस तरह की घटनाएं शहर में आये दिन होती रहती है। लेकिन यह घटनाएं दब जाती है। पीड़ित सोचता है कि कौन किस तरह की झंझट में पड़े। जिसके कारण इस तरह के पेट्रोल पंप के हौसले बुलंद होते हैं और आम आदमी के खून पसीने की कमाई को इस तरह की पेट्रोल पंप लूटने का काम करते हैं।