समाजवादी प्रत्याशी सम्राट ने किया जनसम्पर्क


 


कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान की अध्यक्षता में उप चुनाव प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा से सम्राट विकास यादव के समर्थन में जिला सचिव राकेश यादव ने प्रत्याशी को सब्जी मंडी, पनकी पावर हाउस, सब्जी मंडी, पावर हाउस मार्केट पनकी ब्लॉक बी, पनकी ब्लॉक सी आदि क्षेत्रों में व्यापारियों से जनसंपर्क करा कर प्रत्याशी को जीत दिलाने की बात कही! उप चुनाव प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी से सम्राट विकास, भाजपा से सुरेश मैथानी, कांग्रेस पार्टी से करिश्मा ठाकुर, बसपा से देवी तिवारी अब देखना यह है कि जनता किस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनती है एक तरफ युवा प्रत्याशी सम्राट विकास यादव एवं कांग्रेश की करिश्मा ठाकुर एक तरफ दिग्गज नेता भाजपा सुरेंद्र मैथानी बसपा से देवी तिवारी, कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी को जिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं किस्मत का पिटारा किसके लिए खुलता है यह देखना अभी बाकी है! जनसंपर्क में राकेश यादव कमलेश दिवाकर संजय चौहान बृजेश श्रीवास्तव निर्मल यादव शिवचरण संजय यादव भीम यादव आदि लोग मौजूद रहे!