सम्राट के लिए जनसम्पर्क एवं वोटरों से अपील


कानपुर।समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान की अध्यक्षता में गोविंद नगर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट विकास यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया और जनता के बीच में समर्थन मांगा 212 गोविंद नगर विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क जुलूस और  जनसभाओं के माध्यम से प्रचार बढ़ता जा रहा है। तात्या टोपे नगर के वार्ड में दबौली क्षेत्र के वार्डों में गुजैनी के सी0ओ0डी0 ब्लॉकों में होते हुए राजा पुरवा के क्षेत्र में भ्रमण वाह लाखों समर्थकों के साथ एकता चौराहे से होकर रावतपुर गांव रोशन नगर मस्वानपुर के क्षेत्रों में आज जुलूस का कार्यक्रम जनसभाओं का कार्यक्रम संपन्न हुआ! इस अवसर पर संजय सिंह ने पूरी ताकत झोंकी वही विधयाक इरफान सोलंकी,राघवेन्द्र सिंह,चंद्रेश सिंह, फजल महमूद,अजय शुकला, गौरव तिर्वेदी, हिमांशु सिंह, कुलदीप यादव,राहुल यादव,दीपक खोटे, दीपा यादव,अरविन्द यादव,आशू खान,मिन्टू यादव आदि लोग मौजूद रहे।सपा प्रत्याशी सम्राट विकास की जनसंपर्क यात्रा में उमडा जनसैलाब  समाजवादी पार्टी द्वारा आज गोविन्द नगर विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी सम्राट विकास के समर्थन में एक विशाल जनसंपर्क यात्रा का आयोजन किया जनसंपर्क यात्रा रावतपुर स्थित एकता चौराहे से प्रारम्भ होकर विधानसभा के बकरमंडी,रामलला,सैय्यद नगर,रोशन नगर,शिवनगर,सहकार नगर,आदि क्षेत्रों से होते हुए मसवानपुर क्षेत्र में सम्पन्न हुई सपा प्रत्याशी के जनसंपर्क यात्रा में हजारों की संख्या में नौजवानों बुजुर्ग महिलाएं तथा क्षेत्रीय जनता मौजुद रही लोगों ने जगह पर सपा प्रत्याशी सम्राट विकास का फूलमाला पहनाकर स्वागत व अभिवादन किया तथा सपा प्रत्याशी सम्राट विकास को विजय हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया यात्रा में उपस्थित नौजवानों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाकर लोगों में जोश जगाने का काम किया कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया व कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी छात्रसभा/लोहियावाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव व प्रदीप तिवारी द्वारा किया गया मुख्यरुप से नगर अध्यक्ष मोईन खान विधायक इरफान सोलंकी विधायक अमिताभ बाजपेयी पूर्व विधायक सतीश निगम पूर्व अध्यक्ष फजल महमूद यूथ अध्यक्ष मो० काशिफ छात्रसभा अध्यक्ष सिराज हुसैन विनय गुप्ता चन्दन गुप्ता, सुनील यामहा, वासिद सिद्दिकी़, अविनाश गुप्ता, वीरु पासवान, पंकज पाल,श्रिषि कनौजिया,मो० साहिब,वीरेन्द्र यादव,सरवन सविता,कामरान खान, पौरुष सोनकर,श्रिषि सिंह वेदी, आदि उपस्थित थे।