कानपुर आज पुलिस लाइन में सीआईडी के डीजी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्ता,अपराध नियंत्रण के मुद्दे पर बैठक हुई जिसमे बिठूर विधायक माननीय अभिजीत सिंह साँगा जी,विधायक भगवती सागर जी,महापौर प्रमिला पाण्डेय जी व कानपुर शहर के जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी गण सम्मिलित रहे और अपने अपने सभी ने सुझाव दिए ।
सी आई डी के डी जी की बैठक कानपुर में