सहारनपुर सरसावा विवाहिता को दहेज लोबी योने बनाया तीन तलाक की शिकार/*उ0प्र0जिला सहारनपुर थाना सरसावा ग्राम नवादा निवासी पीड़िता ने बताया कि मेरा विवाह दिनांक 1/ 11/ 2018 में मनावर पुत्र वहीद निवासी ग्राम आलमपुर थाना गगहो जिला सहारनपुर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज अनुसार हुआ था जोकि मेरी ससुराल वाले लालची किस्म के व्यक्ति हैं दहेज की मांग के कारण मेरी ससुराल वाले मुझे बहुत ही तंग व परेशान करते हैं/
पीड़िता ने ससुरालियों की उत्पीड़न से तंग आकर महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई जहां से हुई कानूनी कार्रवाई से बौखलाए दहेज लोबी ससुराल वाले दिनांक1/10/2019 दोपहर करीब 2: बजे पति मुनव्वर,नौशाद पुत्र जफर,जिंदा हसन पुत्र मुदा निवासी ग्राम आलमपुर जिला सहारनपुर ने पीड़िता के घर ग्राम नवादा थाना सरसावा जिला सहारनपुर आकर महिला थाना मैं हुई कानूनी कार्रवाई को वापस लेने हेतु दबाव बनाते हुए कुछ कागजों पर जबरन साइन करवाने लगे पीड़ितने मना किया तो दहेज लोबी पति मनोवर ने पीड़िता को मारने पीटने लगा पीड़िता महिला चिल्लाइ तो शोर सुन आस-पड़ोस के लोग आते देख कर दहेज लोबी पति मनोवर अपनी पत्नी मसूदा को तीन तलाक कह कर भाग गए /
तीन तलाक कि फ़िर एक बेटी चढ़ी भेट